मोदी के मन की बात के पत्रों के रखरखाव में 13 लाख से ज्यादा रूपये खर्च
--------------------------------------------------------------------------------
19 जुलाई 2017 || RTI जानकारी || मन की बात || पत्र रखरखाव खर्च
--------------------------------------------------------------------------------
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सरकार ने प्रसार भारती पर नियमित कार्यक्रम की श्रेणी में डाला है तथा सूचना का अधिकार से पता चला है कि वर्ष 2016 तक इसके लिए आये हुए पत्रों के रखरखाव आदि में 13 लाख से ज्यादा का खर्च सरकार कर चुकी है |
वैसे सरकार के लिए ये न्यूनतम सी राशी है लेकिन दर्जन भर गरीब परिवारों और किसानो के लिए ये राशी बहुत है |
--------------------------------------------------------------------------------
19 जुलाई 2017 || RTI जानकारी || मन की बात || पत्र रखरखाव खर्च
--------------------------------------------------------------------------------
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सरकार ने प्रसार भारती पर नियमित कार्यक्रम की श्रेणी में डाला है तथा सूचना का अधिकार से पता चला है कि वर्ष 2016 तक इसके लिए आये हुए पत्रों के रखरखाव आदि में 13 लाख से ज्यादा का खर्च सरकार कर चुकी है |
वैसे सरकार के लिए ये न्यूनतम सी राशी है लेकिन दर्जन भर गरीब परिवारों और किसानो के लिए ये राशी बहुत है |
RTI COPY