Monday, 29 May 2017

पीएमओ की वेबसाइट पर PM को लिखने का आप्शन बंद पड़ा है

पीएमओ की वेबसाइट पर PM को लिखने का आप्शन बंद पड़ा है  :-
मंगलवार 30 मई 2017

जी हाँ PMO यानी मोदी के कार्यालय की वेबसाइट का एक आप्शन  ''WRITE TO THE PRIME MINISTER'' तकनीकी कारणों से  बंद पड़ा है जोकि सामान्य नागरिको को PM तक अपनी बात रखने के लिए बनाया गया था हालाँकि PGPORTAL के माध्यम से आधिकारिक शिकायत को दर्ज करवाया जा सकता है |



प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट http://www.pmindia.gov.in/en/  ''WRITE TO THE PRIME MINISTER'' पर  क्लिक  करने पर "SERVICE UNAVAILABLE" का मेसेज शो हो रहा है |


आशा है जल्द ही इसे ठीक कर दिया जाएगा , वैसे अगर आपकी कोई शिकायत है तो आप  http://pgportal.gov.in/GrievanceNew.aspx पर कर सकते है |

खबर स्टोर