Monday, 29 May 2017

दिल्ली के 7 सांसदों की CAR का खर्चा लाखों में-3 महीने का ??

जी हाँ - दिल्ली के 7 सांसदों की CAR का खर्चा 3 महीने का ??




ये आंकड़े दिल्ली के सात लोकसभा सीटों पर विराजमान भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के संबंध में है  | ये  देख कर आपको झटका लगेगा पूरा 440 वोल्ट का इसलिए थोड़ा सावधानी से पढ़ना ये किसी की वाल से कॉपी नहीं किया गया है ये 100 प्रतिशत सच आंकड़े है की ओर साथ ही यह भी जानना जरूरी है कि हमारे माननीय सांसदों ने जनवरी 2017 से मार्च 2017 तक जो रुपए वाहन खर्च में  गंवाएं है ,हाँ ये भी हमारा टैक्स का दिया हुआ पैसा ही है | गौर करने वाली बात यह है कि इनमे से कुछ सांसदों द्वारा दिल्ली में शायद ही कोई विकास कार्य करवाया गया होगा लेकिन 3 माह में गाड़ी/परिवहन का रोज भत्ता इन्होने पूरा लिया है | शायद ही किसी सामान्य आदमी की गाडी 3 महीने में लाखों का तेल पी जाती होगी, हमारे टैक्स के पैसे का इसी प्रकार से चुने हुए माननीयो द्वारा किया जा रहा है ये भी जनता को जानना चाहिए |  

साथ में एक तरफ आम आदमी पार्टी से पंजाब के चार सांसदों का भी विवरण दिया गया है जोकि भाजपा के दिल्ली के सांसदों की तुलना में बेहद चौकाने वाला है क्योंकि आम आदमी पार्टी के भगवंत मान ने एक भी रुपया गाडी पर खर्च नही किया है और एक अन्य आप सांसद भी है जिनका खर्च शून्य है हालाँकि भाजपा के केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का भी खर्च शून्य है |

सोर्स - लोकसभा की वेबसाइट से लिए गए डाटा के आधार पर 

http://164.100.47.194/Loksabha/writereaddata/members/Expenditure/Salary-Allowances.html

खबर स्टोर