दिल्ली के अस्पतालों में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन और सदस्य का पद लाभ का पद नहीं, राष्ट्रपति के आदेश में चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिश में किया इसका जिक्र।
----------------------------------
Delhi News Dated 22/01/2018
----------------------------------
----------------------------------
Delhi News Dated 22/01/2018
----------------------------------
रोगी कल्याण समिति के अधिकार
- अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती का अधिकार (इसमें डॉक्टर भी शामिल है)
- दो लाख रुपये तक के निर्माण कार्य का काम समिति अध्यक्ष की मंजूरी से.
- अस्पताल परिसर में दुकान किराए या लीज पर देने का अधिकार जिसकी कमाई समिति के पास आती है.
दिल्ली सरकार के सूत्रों के मुताबिक –
- लाभ के पद के दायरे में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष का पद नहीं आता.
- दिल्ली विधायक अयोग्यता निवारण कानून 1997 में इस पद को लाभ के पद के दायरे बाहर किया गया है.
- पॉइंट 11 में जो हॉस्पिटल एडवाइजरी कमिटी है उसको 2009 में शीला दीक्षित ने नाम बदलकर रोगी कल्याण समिति कर दिया था.
- पॉइंट 14 के मुताबिक सरकार की बनाई किसी भी सोसाइटी के अध्यक्ष का पद लाभ के पद के दायरे से बाहर होगा (रोगी कल्याण समिति भी एक सोसाइटी है).
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कानून के एक विद्यार्थी विभोर आनंद ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 27 आप विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद पर होने के नाते लाभ के पद पर हैं लिहाजा इनकी विधायकी रद्द की जाए।शिकायत में कहा गया है कि रोगी कल्याण समिति के में विधायक सदस्य के तौर पर तो हो सकता है लेकिन अध्यक्ष के पद पर नहीं।
दरअसल कानून के एक विद्यार्थी विभोर आनंद ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 27 आप विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद पर होने के नाते लाभ के पद पर हैं लिहाजा इनकी विधायकी रद्द की जाए।शिकायत में कहा गया है कि रोगी कल्याण समिति के में विधायक सदस्य के तौर पर तो हो सकता है लेकिन अध्यक्ष के पद पर नहीं।
आप के 27 विधायक रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य थे। इन पर कथित ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप था जोकि दिल्ली के एक वकील/नागरिक द्वारा लगाया गया था लेकिन अब चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिश में साफ़ किया है कि रोगी कल्याण समिति में चेयरमैन/ वाईस चेयरमैन का पद पहले से ही लाभ का पद से बाहर है |
कौन हैं ये 27 विधायक
- अल्का लाम्बा- चांदनी चौक
- शिव चरण गोयल- मोती नगर
- बन्दना कुमारी- शालीमार बाग
- अजेश यादव- बादली
- जगदीप सिंह- हरी नगर
- एस के बग्गा- कृष्णा नगर
- जीतेन्द्र सिंह तोमर- त्री नगर
- राजेश ऋषि- जनकपुरी
- राजेश गुप्ता- वज़ीरपुर
- राम निवास गोयल- शाहदरा
- विशेष रवि- करोल बाग
- जरनैल सिंह- तिलक नगर
- नरेश यादव- मेहरौली
- नितिन त्यागी- लक्ष्मी नगर
- वेद प्रकाश- बवाना
- सोमनाथ भारती- मालवीय नगर
- पंकज पुष्कर- तिमारपुर
- राजेंद्र पाल गौतम- सीमापुरी
- कैलाश गहलोत- नजफ़गढ़
- हज़ारी लाल चौहान- पटेल नगर
- शरद चौहान- नरेला
- मदन लाल- कस्तूरबा नगर
- राखी बिड़लान- मंगोलपुरी
- मोहम्मद इशराक- सीलमपुर
- अनिल कुमार बाजपाई- गांधी नगर
- कमांडो सुरेंद्र- दिल्ली कैंट
- महेंद्र गोयल- रिठाला
ख़ास बात ये है कि इन 27 विधायकों में 10 विधायक ऐसे है जो पहले से संसदीय सचिव बनाये जाने पर लाभ के पद के आरोप में विधायकी जाने का खतरा झेल रहे हैं
पढिये आदेश के कॉपी :-